लाइब्रेरी में जोड़ें

चाय या कॉफी


चाय या कॉफी भाग--24

दूसरे दिन दोपहर से पहले ही आरती ऑफिस पहुंच गई।
वहां सिम्मी और भूमिका पहले से ही मौजूद थे।

आरती को देखकर सिम्मी ने विशाला मर्चेंट  नए डिजाइनर को फोन कर बुलाया ।

विशाला मर्चेंट एक आम घरेलू महिला थी।

 सांवली रंगत, लंबी चोटी, साड़ी और सिंदूर बिंदी  लगाई हुई एक सामान्य सी शक्ल सूरत।

 उससे आरती बहुत ज्यादा इंप्रेस हो गई  थी।

आरती ने उससे कहा 
विशाला,पता नहीं क्यों आपको देखते ही कुछ अलग सी फीलिंग आ रही है।
 आप में कुछ खास बातें जो मुझे खींच रही है।,,

 विशाला मुस्कुरा दी।
 उसने कहा 
ऐसी क्या बात है मैम ? यह सब आपका बड़प्पन है । मैं आपकी आभारी रहूंगी आपने मुझे जॉब दिया।,,

 आरती ने विशाला से  कहा
,, अरे  बड़प्पन की कोई बात नहीं ,मुझे एक डिजाइनर की जरूरत थी।
 अब हम अपने काम की बातें कर लेते हैं ।
मैं अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल जाऊंगी।
 अब हमारा फोन पर और वीडियो कॉल पर सारे काम होंगे...।मैं आपको सारे वर्क समझा देती हूं कि मुझे क्या आपसे चाहिए।,,

आरती काम समझा रही थी, विशाला बहुत ध्यान से सारी बातें सुन रही थी।

आरती की सारी बातें सुन कर विशाल ने आरती को काम का भरोसा दिलाया।

 वह एक डिजाइनर भी थी और किसी कंपनी कंपनी में काम भी किया हुआ था ।

इसलिए उससे इन चीजों के बारे में कुछ जानकारी दी थी लेकिन फिर नौकरी छूट जाने के कारण वह घरेलू महिला बनकर ही रह गई थी।

आरती ने विशाल से कहा
 मुझे ऑस्ट्रेलिया में जाकर ,, s ,,का प्रचार करना है। जैसा मार्केटिंग मैंने इंडिया में कर इसको स्टैबलाइज किया है, उसी तरह से मुझे ऑस्ट्रेलिया में भी उसके मार्केटिंग करनी है ।

आई होप कि इंडिया वापस नहीं आना पड़े लेकिन हां मुझे वर्क चाहिए ।
 
,,s,,के जितने भी आउटफिट्स आते हैं उन सब कि मुझे बारीकी से देख लो।
तुम्हें जहां पर दिक्कत है वह मुझे बता दो।

 विशाला ने कहा 
,,मुझे कहीं पर भी दिक्कत नहीं हो रही है मैम।आई विल गिव माइ बेस्ट..!आई प्रॉमिस।,,

,,यस ..दैट्स सुपर्व..!,,आरती मुस्कुरा दी।

,,दीज आर सैंपलिंग ..,सिम्मी ने आकर विशाला से कहा
इसे लेकर नीचे जाइए और टेलर को देकर ऐसा ही आउटफिट्स बनवाइए।,,

,,जी,विशाला ने कहा फिर वह नीचे चली गई।

विशाला के जाने के बाद सिम्मी ने आरती से कहा

,, अनामिका भी यूके जाने वाली है ।
कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब है, जिसके कारण वह सुमंगलम में नहीं आ पा रही ।

अब उसके रिजाइन का टाइम हो रहा है।,,

 आरती जी कहा
,, अच्छा है ,उसे अपनी नई जिंदगी में जीने  लेने दो। तुम्हें कैसा लग रहा है यहां का काम?,,

 सिम्मी ने कहा

,, ठीक है थैंक टू  यू। तुमने अच्छा काम दिलवाया।
कुछ दिनों में तुम भी ऑस्ट्रेलिया चली जाओगी।अनु भी यूके चली जाएगी.. फिर हम तीन ही बचेंगे यहां... हमारी जोड़ी तो टूट जाएगी।,,

आरती मुस्कुरा दी।
 उसने कहा
,, अचानक से ग्रहों ने पलटी मार दिया जिसके कारण मुझे यहां से रिजाइन  करना पड़ा।

 मेरे होम लोन और कई तरह की कर्ज मेरे सिर चढ़ा हुआ है जिसके कारण मुझे तो ऑस्ट्रेलिया जाना ही है।

  मुझे लिया की भी चिंता है । उसको भी इस दलदल से निकालना है नहीं तो वह शमन के हाथ की कठपुतली बन कर बर्बाद हो जाएगी ।,,

सिम्मी--,, यस, यू आरराइट।  कल गिरजा और पायल दोनों से बात की थी। उसका क्या हुआ?,,

आरती--,, हां कल बात हुई थी। दोनों ने मुझसे कहा है कि लिया को ऐज अ मॉडल अपनी कंपनी में काम दे देंगी लेकिन अभी फिलहाल बात तो नहीं  हुई है ।,,

आरती ऑस्ट्रेलिया जा रही है...,

जैसे जैसे ही शमन के कानों में यह बात आई कि आरती सुमंगलम से रिजाइन नहीं करेगी बल्कि सुबोध ने उसे ऑस्ट्रेलिया के ब्रांच में शिफ्ट कर दिया है ।
वह गुस्से से बौखला गया। अब उसे लिया में कोई इंटरेस्ट नहीं था।

 उसने लिया को तुरंत ईमेल किया।
 अपने कंपनी  शमन  एं. कंपनी  के ब्रांड एंबेसडर और कंपनी के मॉडलिंग दोनों से हटा दिया।


 अचानक ईमेल देखकर  लिया का सिर चकरा गया। वह रो पड़ी ।
अचानक ऐसा क्या हो गया कि कंपनी ने उसे निकाल कर बाहर कर दिया?

 उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था ।

शाम को जब आरती  घर पहुंची तो लिया का उतरा चेहरा देखकर वह बुरी तरह से चौंक गई।

...
क्रमशः...☺️
सीमा..✍️
#नॉन स्टॉप लेखन प्रतियोगिता

   16
4 Comments

Chetna swrnkar

25-Sep-2022 09:49 AM

बेहतरीन रचना

Reply

shweta soni

25-Sep-2022 08:04 AM

बहुत अच्छा लिखा है मैम 👌

Reply